Monday, April 21, 2025
Hometrendingसीसां भैरवनाथ का मेला 11 को, तैयारियों में जुटे सेवादार

सीसां भैरवनाथ का मेला 11 को, तैयारियों में जुटे सेवादार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com यहां से करीब 45 किलोमीटर दूर कोलायत तहसील के गांव सीसां में स्थित श्रीभैरवनाथ मंदिर में वार्षिक मेला 11 सितम्‍बर को भरेगा। श्री मंदिर सीसां भैरव सेवा समिति के सचिव रमेश पांडिया ने मेले पर कानून एवं व्‍यवस्‍था सुचारू करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है।

सचिव पांडिया ने बताया कि सीसां गांव में पारीक समाज के प्रतिष्ठित मंदिर में भरने वाले इस मेले में बीकानेर शहर के विभिन्‍न क्षेत्रों के अलावा आसपास के गांवों से भी श्रद़धालु भी शामिल होंगे। उन्‍होंने बताया कि मेले जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए विभिन्‍न स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं की ओर से चायपानीनाश्‍ता भोजन आदि की व्‍यवस्‍थाएं की जाएगी।

जिला शतरंज प्रतियोगिता : सीनियर वर्ग में बजरंग ने जीता खिताब

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular