








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पुलिस महकमे में तबादलों का दौर शुरू हो गया है। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ओमप्रकाश पासवान की ओर से एक ही जिले में चार वर्ष तक ठहराव करने वाले चार निरीक्षकों (सीआई) के अलावा 11 उपनिरीक्षक (एसआई) के तबादले किए है। तबादला सूची में एक खास बात यह है कि श्रीगंगानगर में तैनात उपनिरीक्षक श्रीप्रकाश पुत्र नाथूराम का 20 साल बाद तबादला किया गया है। श्रीप्रकाश विभिन्न रैंकों में 20 साल तक एक ही जिले में रहे, जो कि समस्त रैंकों की अधिकतम अवधि है। श्रीप्रकाश को बीकानेर लगाया गया है।
तबादला सूची के अनुसार, एक ही जिले में चार वर्ष पूर्ण करने वाले चार निरीक्षकों में बीछवाल थानाप्रभारी मनोज शर्मा को बीकानेर से श्रीगंगानगर, सदर थानाप्रभारी सत्यनारायण गोदारा को बीकानेर से श्रीगंगानगर, कोटगेट थानाप्रभारी मनोज माचरा को बीकानेर से हनुमानगढ़ व सुभाष बिजारणियां को एसपी ऑफिस बीकानेर से चूरू तबादला किया गया है। ये सभी 18 जुलाई को रिलीव हो जाएंगे। इनके अलावा हनुमानगढ़ में तैनात सीआई अशोक विश्नोई का तबादला स्वयं की प्रार्थना पर चूरू तबादला किया गया है।
एक जिले में चार वर्ष की अवधि पूर्ण करने वाले उपनिरीक्षक शंकर लाल को बीकानेर से चुरू, सुमन पड़िहार थानाप्रभारी लूनकरणसर को बीकानेर से चूरू, पिंकी गंगवाल को बीकानेर से हनुमानगढ़, सुरेश कुमार को हनुमानगढ़ से बीकानेर, विशु शर्मा को हनुमानगढ़ से बीकानेर, चंद्रभान को हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर, संजू रानी को हनुमानगढ़ से बीकानेर, सुशीला कुमारी को श्रीगंगानगर से बीकानेर व बलवंत कुमार को श्रीगंगानगर से बीकानेर लगाया गया है।





