Sunday, May 19, 2024
Hometrendingजमीन विवाद में गंभीर आरोपों से घिरे कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष डोटासरा,...

जमीन विवाद में गंभीर आरोपों से घिरे कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष डोटासरा, 50 करोड़ रुपए की…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com सीकर में एक जमीन विवाद के चलते कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा गंभीर आरोपों से घिर गए हैं। एक किसान परिवार ने डोटासरा पर करीब 50 करोड़ रुपए कीमत की जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए बुधवार को सीकर कलेक्ट्रेट पर अनिश्चतकालीन धरना शुरू किया है। धरनास्‍थल पर इस परिवार ने डोटासरा के खिलाफ आरोप लिखा बड़ा बैनर व हाथ में तख्तियां लेकर न्याय की गुहार लगाई है।

इस परिवार का आरोप है कि जमीन घोटाला कर डोटासरा ने पहले परिवार को पुलिस कार्रवाई की धमकी दी थी। अब परिवार को जान से मारने की भी धमकी मिल रही है। मामले में किसान विमला देवी ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर जमीन घोटाले की सीबीआई जांच करवाते हुए न्याय की मांग की है। कटराथल निवासी विमलेश देवी खीचड़ ने बताया कि उसकी कटराथल में पंडित दीनदयालय उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय के पास करीब साढ़े ग्यारह बीघा जमीन है। जिसकी डीएलसी दर आठ व बाजार मूल्य करीब 50 करोड़ रुपये हैं। जमीन को ससुर मोहनलाल खीचड़ ने बेटे हरदम को गिफ्ट की थी। इस जमीन का पड़ौसी राकेश ने गाय भैंसों का लोन दिलाने के नाम पर परिवार के खाली स्टांप पर हस्ताक्षर करवाकर फर्जी रजिस्ट्री करवा ली। जिस पर शीशराम, सुल्तान आदि ने एक करोड 70 लाख रुपये का लोन ले लिया। जिसे ओवरड्यू करवाकर आरोपियों ने उन्हें बैंक की कुर्की का डर दिखाया। जबकि उस राशि का एक रुपया भी बेटे हरदम या पति महिपाल सिंह को भुगतान नहीं किया गया। बाद में आरोपी उसके पति व बेटे को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा के पास ले गये। जहां डोटासरा ने भी कुछ दिनों के लिए जमीन उनके नाम करने की बात कही। बाद में आरोपियों ने जमीन डोटासरा की पुत्रवुध मोनिका, भादवासी निवासी शीशराम, जेरठी निवासी, कोटड़ी धायलान निवासी मंजू देवी व कुड़ली निवासी मनोज आर्य के नाम कर दी गई। जिसके बाद से उसका परिवार न्याय के लिए भटक रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular