










प्रथम पूज्य पार्वती-शिवपुत्र, गजानन श्रीगणेश की आराधना का पर्व गणेश चतुर्थी 2 सितम्बर को आ रही है। गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक गणेशजी की विशेष आराधना की जाती है। गणेश चतुर्थी को भगवान गणेशजी की स्थापना की जाती है। स्थापना विशेष मुहूर्त में करनी चाहिए।
किस मुहूर्त में गणेशजी की स्थापना करें, जानिए-
चौघड़िया के अनुसार
अमृत चौघड़िया : प्रात: 6.10 से 7.44 बजे तक
शुभ चौघड़िया : सुबह 9.18 से 10.53 बजे तक
लाभ चौघड़िया : दोपहर 3.35 से 5.09 बजे तक
अमृत चौघड़िया : शाम 5.09 से 6.53 बजे तक
देर रात मुहूर्त- रात्रि 11.01 से 12.27 तक।
लग्नानुसार गणेश स्थापना मुहूर्त
सिंह लग्न : प्रात: 5.03 से 07.12 बजे तक
कन्या लग्न : सुबह 7.12 से 9.16 बजे तक
धनु लग्न : दोपहर 1.47 से 3.53 बजे तक
कुंभ लग्न : शाम 5.40 से 7.09 बजे तक
आइए जानें राशि अनुसार क्या चढाएं प्रसाद…
मेष : छुआरा और गु़ड़ के लड्डू
वृष : मिश्री, शक्कर, नारियल से बने लड्डू
मिथुन : मूंग के लड्डू, हरे फल
कर्क : मोदक के लड्डू, मक्खन, खीर
सिंह : गुड़ से बने मोदक के लड्डू व लाल फल
कन्या : हरे फल, मूंग की दाल के लड्डू व किशमिश
तुला : मिश्री, लड्डू और केला
वृश्चिक : छुआरा और गु़ड़ के लड्डू
धनु : मोदक व केला
मकर : मोदक के लड्डू, किशमिश, लड्डू
कुंभ : गुड़ लड्डू व मौसमी फल
मीन : बेसन के लड्डू, केला, बादाम






