Sunday, May 12, 2024
Hometrendingबेनीवाल का पलटवार, आज डाल रहे महापड़ाव, लाठी खाएंगे-गोली खाएंगे, लेकिन...

बेनीवाल का पलटवार, आज डाल रहे महापड़ाव, लाठी खाएंगे-गोली खाएंगे, लेकिन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नागौर abhayindia.com सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि गरीब बंजारा समाज को न्याय दिलाने के लिए सर्व समाज की ताकत निरंकुश गहलोत सरकार को दिखानी पड़ेगी। इसलिए शनिवार सुबह 11 बजे तक हर हालत में अधिक से अधिक लोग प्रदेश भर के लोग नागौर के महापड़ाव में पधारें।

बेनीवाल ने कहा कि जनमानस की भावनाओं के विपरीत सत्ता के घमंड में लोकसभा चुनाव में कोंग्रेस पार्टी की बुरी हार खास तौर से जोधपुर सीट की हार की बोखलाहट में बहुत कुछ भूलने लग गए है। ताऊसर में अतिक्रमण हटाने के बाद पुनर्वास के इस मामले में सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यदि गलत है तो जेल में डाल दो, हम तो धरने पर आपका इंतजार कर रहे हैं।

Gyanodaya iti college bikaner
Gyanodaya iti college bikaner

आपको बत दें कि इससे पहले मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि बेनीवाल अब नागौर और राजस्थान को बख्शें। वे अब विधायक नहीं रहे हैं अब सांसद हैं और लोगों को भड़काना बंद करें। गहलोत ने आगे कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ वाली बात हो रही है। ताऊसर में हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी।

Nadeem Sir
Nadeem Sir

बेनीवाल पर सीएम गहलोत के बयान के बाद सांसद बेनीवाल ने ट्विटर पर कहा कि ‘प्रदेश भर की जनता से आह्वान करता हूं कि कल शनिवार को सुबह 11 बजे तक अधिक से अधिक संख्या में नागौर आए और गहलोत सरकार को सबक सिखाएं. जरूरत पड़ी तो लाठी, गोली खाएंगे मगर कल गरीब बंजारों के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।’

maa annpurna iti college bikaner
maa annpurna iti college bikaner

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular