जयपुर Abhayindia.com राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2022 के पेपर लीक होने के मामले की जांच कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। आपको बता दें कि 14 मई को दूसरी पारी का पेपर लीक हुआ है। इनकी परीक्षा दोबारा ली जाएगी। मामले की प्रारंभिक जांच के अनुसार, पेपर लीक की पूरी साजिश जयपुर के दिवाकर पब्लिक स्कूल में रची गई थी। एसओजी को पेपर रखने वाले स्ट्रांग रूम में कई गड़बड़ियां मिली हैं। एसओजी ने परीक्षा केंद्र के स्ट्रांग रूम से पेपर लीक होने के मामले में सात जनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब स्कूल में जांच की तो कई अहम सुराग मिले। यहां सीसीटीवी कैमरों में डीवीआर लगा हुआ था, लेकिन करीब आधे घंटे की रिकॉर्डिंग उसमें से गायब थी। स्ट्रांग रुम में बॉक्स की जगह भी बदली हुई थी। यहां परीक्षा के लिए लगाया गया एक कर्मचारी भी गायब है उसकी तलाश की जा रही है।