Friday, January 17, 2025
Hometrendingफ्लैट में युवती के मर्डर के मामले में चौंकाने वाला खुलासा, सीसीटीवी फुटेज.....

फ्लैट में युवती के मर्डर के मामले में चौंकाने वाला खुलासा, सीसीटीवी फुटेज…..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com राजधानी के मुहाना थाना इलाके के पटेल नगर में फ्लैट में एक युवती राजबाला चौधरी के मर्डर के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मामले में पुलिस का दावा है कि आरोपी की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर ली गई है।

जानकारी में रहे कि शुक्रवार को एक फ्लैट में झुंझुनूं निवासी राजबाला चौधरी का डबल बैड के बॉक्स में शव मिला था। राजबाला की हत्या करने के बाद आरोपी उसके शव को डबल बैड के बॉक्स में रखकर फ्लैट के ताला लगाकर चले गए। घटना का पता जब चला तब फ्लैट से तेज दुर्गंध आने लगी। इस पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का ताला तोड़ अंदर देखा तो सन्न रह गर्इ। बेडरूम में फर्श पर खून फैला थाजो बेड के बॉक्स से रिस रहा था। बॉक्स को खोलने पर पुलिस को उसमें अर्धनग्न शव मिला। फ्लैट के रसोई में नॉनवेज शराब की बोतलें रखी थींवहीं कमरे में 2 गिलास शराब के भरे हुए थे। पुलिस को राजबाला की हत्या में किसी जानकार का हाथ होने का संदेह है।

समझाइश कीतब माने

पुलिस ने शनिवार को परिजनों के आने के जयपुर आने के बाद अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्‍हें सुपुर्द कर दिया। इससे पहले परिजनों को जयपुर बुलाने के लिए पुलिस को समझाइश करनी पडी। तब जाकर मृतका राजबाला का भाई झुंझुनूं से शव लेने जयपुर आया। इससे पहले उन्‍होंने कहा कि मृतका से उनका कोई नाता नहीं है।

पतंगबाजी करते हुए बोले कलक्‍टर- …तो ऐसे यादगार बन सकता है कल का दिन…

पुलिस को ऐसे कर रहा था परेशान, समझाने पर माना नहीं, आखिर धरा गया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular