Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingनए साल का पहले सप्‍ताह से शुुरू हो जाएगी शीतलहर

नए साल का पहले सप्‍ताह से शुुरू हो जाएगी शीतलहर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। शनिवार को जयपुर सहित अधिकांश शहरों में सुबह से कोहरा रहा तथा ठंडी हवाएं चलती रही। खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा। इस बीच, मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी हवाओं के प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जनवरी से पहले सप्ताह से शीतलहर का दौर शुरू हो जाएगा। इससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।

बीती रात कई शहरों का पारा भी कम हुआ। माउंट आबू का पारा 2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। फलौदी का पारा 4.4 डिग्री, करौली 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक अजमेर, भीलवाड़ा, वनस्थली, जयपुर, पिलानी, सीकर, चित्तौडगढ़़, डबोक, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, नागौर, टोंक, संगरिया, जालौर, सिरोही, फतेहपुर और करौली का न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

प्रमुख शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान

जयपुर / 8.2

बीकानेर 21.6 / 5.0
चूरू 20.0 / 7.6
श्रीगंगानगर 21.4 / 7.1

बाड़मेर 23.1 / 10.0
जैसलमेर 22.4 / 6.9
जोधपुर 22.3 / 9.0
फलौदी 24.6 / 4.4
नागौर 20.7……. 7.7
सीकर 19.0 / 8.6
कोटा 21.4 / 12.0
चित्तौडगढ़़ 23.0 / 9.2

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular