Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingशंभू-शेखर सकसेना राज्य स्तरीय साहित्य-पत्रकारिता पुरस्कार समारोह 27 को, डॉ. कल्ला होंगे...

शंभू-शेखर सकसेना राज्य स्तरीय साहित्य-पत्रकारिता पुरस्कार समारोह 27 को, डॉ. कल्ला होंगे मुख्य अतिथि

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com। शंभू-शेखर सकसेना सामाजिक विकास संस्थान का नौवां राज्य स्तरीय साहित्य एवं पत्रकारिता पुरस्कार समारोह 27 जनवरी को सायं छह बजे यहां टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा।

संस्थान की सचिव रेणु सकसेना ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग तथा ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला होंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी होंगे तथा समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार भवानी शंकर व्यास ‘विनोद’ करेंगे। समारोह में विशेष आमंत्रित अतिथियों में पूर्व विधायक मानिकचंद सुराना, पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भगीरथ बिजारणियां, वेटरनरी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. ए. के. गहलोत एवं राजस्थान राज्य अभिलेखागार बीकानेर के निदेशक महेन्द्र खडग़ावत होंगे।

समारोह में साहित्य का राज्य स्तरीय स्वर्गीय शंभूदयाल सकसेना साहित्य पुरस्कार डॉ. अखिलेश पालरिया, साहित्य का विशिष्ट पुरस्कार बीकानेर की आशा शर्मा को एवं राज्य स्तरीय स्वर्गीय शेखर सकसेना पत्रकारिता पुरस्कार सीकर के विनोद सिंह चौहान को व पत्रकारिता क्षेत्र का विशिष्ट पुरस्कार बीकानेर के श्याम मारू को प्रदान किया जाएगा।

एमजीएस विश्वविद्यालय को शोध में मिलेगा यूरोप के संस्थानों का सहयोग

सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप, 28 को प्रदेशभर में प्रदर्शन, 8 को जेल भरो आंदोलन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular