Monday, November 25, 2024
Hometrendingबीकानेर में बनेगा शहीद स्मारक, मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा...

बीकानेर में बनेगा शहीद स्मारक, मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि शहीदों के सम्मान में बीकानेर में 20 लाख रुपए की लागत से शहीद स्मारक बनाया जाएगा। इसके लिए जमीन आवंटित कर दी गई। शीघ्र ही इसका निर्माण प्रारम्भ किया जाएगा।

मुख्यमंत्री गुरूवार को बीकानेर जिले के खाजूवाला चैक पोस्ट पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ सेना प्रहरी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने शहीदों की विधवाओं और शौर्य चक्र विजेताओं को आवंटित भूमि के खातेदारी अधिकार भी प्रदान किए।

इस अवसर पर कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि शहीदों के परिजनों के प्रति अतिरिक्त संवदेनशीलता रखते हुए प्राथमिकता से इनके वर्षों पुराने प्रकरणों का निस्तारण कर खातेदारी अधिकार दिए गए हैं।

बीएसएफ के डीआईजी यशवंत सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले भी जवानों को अपेक्षित सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार की हौसला अफजाई उन्हें और सतर्कता से काम करने के लिए प्रेरित करेगी। सीमा सुरक्षा बल के जवान देश की सीमाओं पर कोई आंच नहीं आने देंगे।

आतंक के इस आका को सता रहा मौत का भय, ऑडियो जारी कर कहा- मैं जिंदा हूं, पर…

सीएम गहलोत ने बॉर्डर पर जवानों का बढ़ाया हौसला, केन्द्र सरकार को लिया आड़े हाथ…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular