बीकानेर Abhayindia.com जिला जिम्नास्टिक्स संघ एवं दक्षिण विस्तार योजना, नागणेची जी, के सामुदायिक भवन प्रांगण में 7 दिवसीय जिम्नास्टिक्स शिविर का शुभारंभ NIS कोच महेश माथुर ने किया।
शिविर में NIS कोच संतोष नायक बच्चों को प्रशिक्षण देंगे। इस अवसर पर योजना के अध्यक्ष विनोद जोशी, पार्षद पुनीत शर्मा. डॉ दिनेश, वेदप्रकाश चतुर्वेदी, मोतीलाल सेठिया, ज़िला जिमनास्टिक्स संघ से ca सुधीश शर्मा, प्रदीप सिंह एवं शिवरतन सिंह सहित बड़ी संख्या में बच्चे एवं परिजन उपस्थित रहे।