








बीकानेर Abhayindia.com पीबीएम अस्पताल के कंट्रोल रुम में कार्यरत इंचार्ज पर गंभीर आरोप सामने आए है। एक नर्स ने इंचार्ज राजेश दिनकर पर अभद्र भाषा में बात कर प्रताडित करने का आरोप लगाया है। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने आरोपी राजेश दिनकर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, अस्पताल अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही ने बताया कि मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डॉ. सिरोही ने बताया कि राजेश दिनकर पीबीएम अस्पताल के कंट्रोल रुम में कार्यरत है। उस पर आरोप है कि उसने मोबाइल पर कल रात एक नर्स से अभद्र भाषा में बातचीत की। आरोपी रात को अपने घर में ही था। सदर थाना प्रभारी ने दिनकर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है लेकिन उसके शराब के नशे में होने की बात से इंकार किया है।
बीकानेर क्राइम : इनामी बदमाश सहित दो जने गिरफ्तार
बीकानेर। डीएसटी बीकानेर और देशनोक पुलिस ने दो हजार रुपए के इनामी बदमाश विजयपाल बिश्नोई और दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। देशनोक एसएचओ संजय सिंह राठौड़ के अनुसार, इनामी बदमाश विजयपाल लंबे समय से फरार चल रहा था। इसके खिलाफ बीकानेर के विभिन्न पुलिस थानों सहित हनुमानगढ़, चूरू में हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस कुल के 15 मामले दर्ज है।
उन्होंने बताया कि विजयपाल गत 24 जुलाई को पलाना के पास दिनदहाड़े यात्री बस रुकवाकर महेंद्र भांभू पर जानलेवा हमला कर फायरिंग करके फरार हो गया था। इस वारदात को अंजाम देने के बाद विजयपाल कई शहरों में फरारी काटी। जयसिंह देसर मगरा निवासी महेंद्र भांभू के पर्चा बयान पर विजयपाल भांभू व उसके भाई दिनेश, रामचन्द्र बिश्नोई, अशोक भादू सुनील गोदारा, बजरंग गोदारा, काकड़ा निवासी कमल डेलू, बरसिंहसर निवासी तोलाराम जाट व पांच-सात अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा देशनोक थाने में दर्ज हुआ था।
गहलोत मंत्रिमंडल में मिलेगा आधी आबादी को प्रतिनिधित्व, प्रियंका की घोषणा का होगा असर!





