Monday, March 3, 2025
Hometrendingआरएसवी में सीएमए पर सेमिनार, 27 से 50 लाख तक के पैकेज...

आरएसवी में सीएमए पर सेमिनार, 27 से 50 लाख तक के पैकेज का ऑफर…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com आर. एस. वी. ग्रुप ऑफ स्कूल्स के जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल, गांधीनगर स्थित स्वामी रामनारायण सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मरुधर नगर स्थित एनएनआरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटिंग (सीएमए) विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। वाणिज्य वर्ग के लगभग 300 विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला में भाग लेकर सीएमए की जानकारी प्राप्त की।

RSV Group of Schools
RSV Group of Schools

चेयरमैन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट कमेटी एनआईआरसी सीएमए राजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि आज के समय में सीएमए का अत्यधिक महत्व है। मैनेजमेंट के युग में सीएमए आज 27 से 50 लाख तक के पैकेज का ऑफर मिल रहा है तथा बदलते आर्थिक परिवेश में जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में फाइनेंसियल प्रोफेशन की बहुत ज्यादा मांग है वहां सीएमए की मांग भी बढ़ रही है। सीएमए करने वाले विद्यार्थियों का 60 से 70% केंपस प्लेसमेंट लगभग सुनिश्चित है। हरेंद्र कुमार पारीक कैरियर काउंसलर एंड एग्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर जयपुर चैप्टर ने विद्यार्थियों की कैरियर काउंसलिंग करते हुए सीएमए कोर्स की संपूर्ण जानकारी प्रदान की साथ ही बीकानेर चैप्टर के चेयरमैन नंद किशोर गोयल ने भी विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को शांत किया।

गोयल ने बताया किस कोर्स के एग्जाम अब बीकानेर में भी स्टार्ट हो गए हैं इसलिए विद्यार्थी आसानी से इस कोर्स को बीकानेर में ही कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य वर्ग के एचओडी डॉ. पुनीत चोपड़ा ने किया। आगंतुकों का स्वागत विद्यालय की ओर से लोकेश शर्मा ने किया सभी अतिथियों को आरएसी परिवार की ओर से माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह अमोल नागर पुनीत चोपड़ा ने प्रदान किया।

एपेक्‍स समूह का बीकानेर में भी अस्‍पताल शुरू, मंत्री डॉ. कल्‍ला ने कहा- नए आयाम स्‍थापित करेगा…

राजस्‍थान कांग्रेस : सदस्‍य बनाने थे 50 लाख, बनाए 29 लाख, दो मंत्री और तीन विधायक रहे टॉप…

राजस्‍थान : बीकानेर सहित पांच जिलों में एक बार फिर हल्की बारिश और अंधड़ का अलर्ट

ओवैसी की पार्टी की राजस्‍थान में एंट्री, 35 सीटों पर नजर, रिटायर्ड नौकरशाह संभाल सकते हैं कमान…

सोनिया गांधी ने बुलाई कांग्रेस की इमरजेंसी मीटिंग, पीके ने दिया प्रेजेंटेशन…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular