Tuesday, May 14, 2024
Hometrendingबीकानेर में 9 दंपत्तियों की अनूठी पहल, पीबीएम में मेडिसिन आईसीयू-ाा को...

बीकानेर में 9 दंपत्तियों की अनूठी पहल, पीबीएम में मेडिसिन आईसीयू-ाा को किया सुसज्जित, रोटरी क्‍लब बीकानेर मिडटाउन की प्रेरणा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन की प्रेरणा से पीबीएम अस्पताल में मेडिसिन आईसीयूाा का सुसज्जितकरण करवा कर लोकार्पण किया गया। क्लब अध्यक्ष पवन महनोत ने बताया कि लोकार्पण भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रिद्धिमान साहा की पत्नी रोमी साहा, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. मोहम्मद सलीम, पीबीएम अस्‍पताल अधीक्षक डॉ. पीके सैनी व पूर्व अधीक्षक डॉ. परमिन्दर सिरोही, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र वर्मा, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. बीके गुप्ता व भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका द्वारा किया गया।

अध्यक्ष महनोत ने बताया कि आईसीयूाा में संचालित होने वाले सभी उपकरण व ऑक्सीजन लाइन, एयरकंडीशन व आवश्यक सुविधाओं के साथ सुसज्जित कर लोकार्पित किया गया है। गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष ममता रांका द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। लोकार्पण अवसर पर पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने कहा कि रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा निरन्तर सेवा कार्य किए जा रहे हैं साथ ही नौ दम्पतियों द्वारा इस मेडिसिन आईसीयूाा के सुसज्जितकरण में सहयोग करना बेहद सराहनीय कार्य है। क्लब प्रोजेक्ट प्रभारी रमेश भाटी ने बताया कि लोकार्पण अवसर पर पीबीएम अस्पताल में आरओ सहित ठंडे पानी की मशीन लगाने की भी घोषणा की गई। क्लब सचिव घनश्याम रामावत ने बताया कि पीडि़तजनों के लिए किया गया सेवा कार्य पुण्यदायी होता है। लोकार्पण अवसर पर गौरीशंकर सोमानी, नवरतन अग्रवाल, सुरेश राठी, शशि बिहानी, महेन्द्र साध, गुलाब सोनी, राजेन्द्र शर्मा, शंकरसिंह राजपुरोहित, टेकचन्द यादव, भगवतीप्रसाद गौड़, पंकज गहलोत, जगदीश मोदी, शंभु गहलोत, तेजाराम राव, आनन्द सोनी व लक्की पंवार आदि की सहभागिता रही।

इन नौ भामाशाहों का रहा सहयोग

क्लब के सचिव घनश्याम रामावत ने बताया कि रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन की प्रेरणा से धनराजसुमन सेठिया, गौतमशर्मिला चौपड़ा, जितेन्द्रसुनीता डाकलिया, मदनशिल्पा मरोठी, मनोजस्नेहलता बैद, मेघराजलता बोथरा, सुनीलशशि महनोत, सुरेन्द्रबनीता डागा, सुरेन्द्रसंगीता सामसुखा ने उक्त मेडिसिन आईसीयूाा का सुसज्जित करवाने में योगदान रहा। रामावत ने बताया कि उक्त नौ दम्पतियों ने इस वृहद सेवा कार्य में भागीदारी निभाकर समाज को चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी सौगात प्रदान की है।

एपेक्‍स समूह का बीकानेर में भी अस्‍पताल शुरू, मंत्री डॉ. कल्‍ला ने कहा- नए आयाम स्‍थापित करेगा…

राजस्‍थान कांग्रेस : सदस्‍य बनाने थे 50 लाख, बनाए 29 लाख, दो मंत्री और तीन विधायक रहे टॉप…

राजस्‍थान : बीकानेर सहित पांच जिलों में एक बार फिर हल्की बारिश और अंधड़ का अलर्ट

ओवैसी की पार्टी की राजस्‍थान में एंट्री, 35 सीटों पर नजर, रिटायर्ड नौकरशाह संभाल सकते हैं कमान…

सोनिया गांधी ने बुलाई कांग्रेस की इमरजेंसी मीटिंग, पीके ने दिया प्रेजेंटेशन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular