बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान बीकानेर जिले के अन्तरराष्ट्रीय तीरंदाज श्यामसुंदर स्वामी का भारतीय तीरंदाजी टीम में चयन हुआ है। आगामी 30 जून से 8 जुलाई तक चेक रिपब्लिक (यूरोप) में आयोजित पैरा वल्र्ड रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता में श्यामसुंदर स्वामी भारतीय तीरंदाजी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
गौरतलब है कि पिछले महीने रोहतक में आयोजित ट्राइल में श्याम सुंदर ने कंपाउंड इवेंट में दूसरे स्थान पर रहकर टीम में जगह बनाई श्याम सुंदर के साथ कंपाउंड स्पर्धा में तीन अन्य तीरंदाज भी हिस्सा ले रहे हैं। इससे पहले भी बीकानेर के श्यामसुंदर स्वामी चीन में आयोजित वल्र्ड चैंपियनशिप तीरंदाजी प्रतियोगिता में भारत की तरफ से हिस्सा ले चुके हैं। दो बार के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट श्याम सुंदर इस समय एशियन गेम्स से पूर्व लगने वाले राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में टॉप 8 खिलाडिय़ों में शामिल है और साईं केंद्र रोहतक में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
श्याम सुंदर की इस उपलब्धि पर प्रशिक्षक गणेश व्यास, प्रशिक्षक अनिल जोशी, जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष विजय खत्री सहित सभी खेल संघों से जुड़े पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।