








सीकर Abhayindia.com सहायक निदेशक जिला रोजगार अधिकारी राकेश खर्रा ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय सीकर व आरएस-सिक्योरिटी के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार के पसरा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाईजर, एक्स-मैन, गन मैन, फायरमैन, बाउंसर पिस्टल के साथ पद पर भर्ती के लिए चयन कार्यक्रम सीकर में 21 अप्रेल से 25 अप्रेल 2025 तक प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक जिला रोजगार कर्यालय,रीको औद्योगिक क्षेत्र सीकर में इन्टरव्यु के आधार पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जायेगी।
भर्ती अधिकारी बबलू कुमार ने बताया कि 21 अप्रेल 2025 को फतेहपुर, रामगढ़ शेखावाटी, 22 अप्रेल 2025 को लक्ष्मणगढ़, नेछवा, पलसाना, 23 अप्रेल 2025 दांतारामगढ़, श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़, 24 अप्रेल 2025 को नीमकाथाना, पाटन, खण्डेला, 25 अप्रेल 2025 को धोद सीकर के युवाओं की भर्ती का आयोजन किया जाएगा।
जिला रोजगार कार्यालय, सीकर व आर.एस. सिक्योरिटी जयपुर के भर्ती अधिकारी बबलू कुमार द्वारा भर्ती स्थल पर उपस्थित रहकर सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर, एक्स-मैन, गन-मैन फायर-मैन, बाउंसर पिस्टल के साथ, पद की भर्ती की जायेगी, जिसका इन्टरव्यू के आधार पर सलेक्शन होगा।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को 10वीं पास, हाईट 170 सेमी, वजन 60 किलो, सीना 80-85 आयु सीमा 21 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए, इसके साथ ही शारीरिक रुप से स्वस्थ होना चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को सफलतापूर्वक राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा के क्षेत्र में रोजगार प्रदान किया जायेगा।





