Saturday, December 28, 2024
Hometrendingराजस्‍थान के इस जिले में एक महीने के लिए धारा 144 लागू,...

राजस्‍थान के इस जिले में एक महीने के लिए धारा 144 लागू, फिल्म को लेकर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश के कोटा जिले में मंगलवार सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू करने के आदेश जिला कलेक्टर ने जारी कर दिए हैं। सोमवार को जारी इस आदेश में कहा गया है कि आने वाले दिनों में त्योहारों और वर्तमान में सिनेमाघरों में जारी फिल्म द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर सुरक्षा के लिहाज से धारा 144 लागू करना आवश्यक है।

आदेश में कहा गया है कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए समय रहते भीड़ के इकट्ठे होने के साथ ही जुलूस और सभाओं पर पाबंदी लगाने की जरूरत है। कोटा जिले के कार्यवाहक कलेक्टर राजकुमार सिंह द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया है कि जिले में 22 मार्च सुबह 6 बजे से 21 अप्रैल रात 12 बजे तक धारा 144 का पाबंदियां लागू रहें।

आदेश के अनुसार, किसी भी जगह पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों को एक साथ खड़े होने की अनुमति नहीं होगी। जिले में कोई भी संगठन, संस्था या समुदाय सभा नहीं कर सकेंगे। साथ ही किसी भी ग्रुप को किसी भी प्रकार का जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। इस आदेश में यह भी कहा गया है कि यह प्रतिबंध सरकारी कार्यक्रम, पुलिस, निर्वाचन के साथ ही कोरोना वैक्सीन लगाने के कार्यक्रम पर लागू नहीं होंगे। बता दें कि आदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से अनावश्यक, लोक शांति भंग करने वाले तथ्यों के प्रसारण पर भी रोक लगाई गई है। आदेशों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

वैभव गहलोत पर एफआईआर के बाद गर्माई सियासत, विपक्ष ने बोले हमले, कहा- गहरी हैं भ्रष्‍टाचार की जड़ें

दिल्‍ली-पंजाब के बाद अब राजस्‍थान में सक्रिय हुई आम आदमी पार्टी, अप्रेल में होगा ये सर्वे…

बीकानेर : नहरबन्दी के दौरान एक दिन के अंतराल से मिल सकेगा पेयजल, रेपिड रेस्‍पॉन्‍स टीम गठित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular