








बीकानेर abhayindia.com संजय हर्ष फाउण्डेशन एवं डेजर्ट साईन क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय धरणीधर खेल मैदान पर चल रही 5वीं सर्वसमाज टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2019 में बी.सी.सी.सी.एल क्लब (बिश्नोई समाज) ने बी.सी.सी. क्लब (कुम्हार समाज) को 5 विकेट से और लटियाल क्लब फलौदी (पुष्करणा समाज) ने रजक धोबी समाज को रोमाचंक मुकाबले में 1 विकेट से हरा दिया।
आयोजन मीडिया प्रभारी राजकुमार जोशी ने बताया कि आज खेले गये पहले मैच में बी.सी.सी.सी.एल क्लब (बिश्नोई समाज) ने बी.सी.सी. क्लब (कुम्हार समाज ) को 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए बी.सी.सी. क्लब (कुम्हार समाज) की पूरी टीम केवल 68 रन बनाकर आउट हो गई। बी.सी.सी.सी.एल क्लब (बिश्नोई समाज) की ओर से राम बिश्नोई और रामनिवास ने 4-4 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए बी.सी.सी.सी.एल क्लब (बिश्नोई समाज) ने निर्धारित लक्ष्य 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। बी.सी.सी.सी.एल क्लब (बिश्नोई समाज) की ओर से राकेश बिश्नोई ने 23 रन बनाये। बी.सी.सी.सी.एल क्लब (बिश्नोई समाज) के रामनिवास को एडवोकेट श्री अशोक कुमार व्यास ने मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया।
कांग्रेस ने निकाला शांति मार्च, सीएम गहलोत बोले- भाजपा शासित प्रदेशों…
आज खेले गये दूसरे मैच में लटियाल कलब फलौदी (पुष्करणा समाज) ने रजक धोबी समाज को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए रजक धोबी समाज ने 6 विकेट खोकर 124 रन बनाये। जिसमें रविन्द्र पाल ने 41 व हेमन्त ने 35 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए लटियाल क्लब फलौदी (पुष्करणा समाज) ने निर्धारित लक्ष्य 125 रन को 9 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। लटियाल क्लब फलौदी (पुष्करणा समाज) की ओर से मनीष ने 31 व महेश थानवी ने 16 रनों का येागदान दिया। रजक धेाबी समाज की ओर से हेमन्त और रवि भाटी ने 2-2 विकेट लिये। लटियाल क्लब फलौदी (पुष्करणा समाज) के महेश थानवी को एडवोकेट ओमप्रकाश थानवी और नारायण पुरोहित ने मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया। अम्पायर की भूमिका कैलाश पुनिया व आनन्द दवे निभाई।
जयपुर में सड़कों पर उतरी कांग्रेस, निकला शांति मार्च, इन्टरनेट सेवा रही बंद, देखें वीडियो
कल दो मैच खेले जायेगे। पहला मैच गुरू जम्भेश्वर क्लब (बिश्नोई समाज) व टीडेजा इलेवन (पुष्करणा समाज) और दूसरा मैच इको फ्रेडली क्लब (बिश्नोई समाज) व गुरू दत्तात्रेय क्लब (दशनाम गोस्वामी समाज) के बीच खेला जायेगा।





