बीकानेर abhayindia.com संजय हर्ष फाउंडेशन एवं डेजर्ट शाईन क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय धरणीधर खेल मैदान पर चल रही 5वीं सर्वसमाज टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज गुरू दत्तात्रेय क्लब (दशनाम गोस्वामी समाज) ने दीपक गिरी के आलराउंडर प्रदर्षन से श्री सेन समाज को 71 रनों से हरा दिया।
आयोजन से जुड़े प्रकाश चुरा ने बताया कि आज खेल गये मैच में गुरू दत्तात्रेय क्लब (दशनाम गोस्वामी समाज) ने टॉस जीत कर पहले बब्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 138 रन बनाए। जिसमें दीपक गिरी ने 35 रन व योगेश मारू ने 25 रन बनाये।
बीकानेर : शहर के अधिकतर एटीएम पर सुरक्षा गार्ड नहीं, पुलिस ने …
श्री सैन समाज के गणेष मारू ने 4 विकेट लिय। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्री सैन समाज की पूरी टीम मात्र 67 रन बना कर आउट हो गई। गुरू दत्तात्रेय क्लब (बब्लेबाजी गोस्वामी समाज) के दीपक गिरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 9 रन देकर 3 विकेट लिये। गुरू दत्तात्रेय क्लब (दशनाम गोस्वामी समाज) के दीपक गिरी को आलउंडर प्रदर्शन के लिए स्कूल प्रिंट एवं ग्राफिक्स के संस्थापक सुभाष पुरोहित ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
बीकानेर : ‘स्वागत’ रैली में उमड़ा जन सैलाब, देखें वीडियो
आज के मैच के विशिष्ट अतिथि बीछवाल उद्योग संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता सुन्दर जोशी थे। अम्पायर की भूमिका आनन्द दवे एवं कैलाश पुनिया ने निभाई। कल दो मैच खेले जायेगे प्रथम मैच डेजर्ट जगुआर (स्वामी समाज) व कृष्णा वॉरियर्स और दूसरा मैच वर्ल्ड स्टार (कुम्हार समाज) व ईको फ्रेडली क्लब (बिश्नोई समाज) के बीच खेला जायेगा।