




जयपुर Abhayindia.com अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान सरपंच संघ ने 18 जुलाई को विधानसभा कूच की चेतावनी दी है। इस बीच, सरकार ने उच्च अधिकारियों को सरपंचों से वार्ता करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार या मंगलवार को सरपंच संघ के प्रतिनिधियों को बातचीत के लिए बुलाया जा सकता है।
इस बीच, आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में 8 जुलाई को सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन की सांकेतिक तालाबंदी करेंगे। उसके पश्चात 10 जुलाई को पंचायत समिति स्तर पर धरना और ज्ञापन दिया जाएगा। 12 जुलाई को सभी जिलों में कलक्टर को ज्ञापन दिए जाएंगे और उसके बाद 18 जुलाई को जयपुर में एकत्रित होकर विधानसभा का घेराव करेंगे।





