




चूरू/बीकानेर Abhayindia.com चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट के लिए होने जा रहा उपचुनाव दिलचस्प होने जा रहा है। कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन से खाली हुई इस सीट पर उनका परिवार ही दो–फाड़ हो गया है। एक ओर जहां भंवरलाल शर्मा के बेटे अनिल शर्मा का कांग्रेस से टिकट फाइनल माना जा रहा है वहीं, भंवरलाल शर्मा के भाई श्यामलाल शर्मा ने भाजपा से टिकट मांगकर सियासी हलके में खलबली मचा दी है। यही नहीं, श्याम लाल शर्मा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से मुलाकात कर उन्हें सियास समीकरण भी बता चुके हैं।
श्यामलाल शर्मा ने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि वे भंवरलाल शर्मा के जीवित रहते अपनी भाभी मनोहरी देवी को पंचायत समिति चुनाव हरा चुके हैं। मुझे बीजेपी ने टिकट दिया तो कांग्रेस का 15000 से ज्यादा वोट से मोर बुला दूंगा। साथ में बीबीसी और बोलेगी।
उन्होंने कहा कि आज तक का इतिहास रहा है भंवरलाल जी कोई भी पार्टी से चुनाव लड़े हों– बीजेपी, लोकदल, कांग्रेस, निर्दलीय उन्होंने जितने भी चुनाव लड़े हैं। वो सरदारशहर शहर उत्तर की 15-16 पंचायत समितियों से ही लीड लेकर आते रहे। उसमें मेरा इतना ज्यादा प्रभाव है कि कांग्रेस कैंडिडेट को मैं 30 परसेंट वोटों पर लाकर रख दूंगा। भंवरलाल शर्मा अनिल शर्मा के पिता थे, भाई तो मेरे ही थे ना।





