बीकानेर Abhayindia.com उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ के प्रबंध संचालक बाबूलाल बिश्नोई ने आदेश जारी कर भ्रमण पथ पर संचालित हरिकिशन भाटी के सरस दूध पार्लर को निरस्त करने के आदेश जारी किए हैं। विश्नोई ने बताया कि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने बुधवार को बूथ का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान बूथ पर राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट आदि विक्रय करना पाया गया।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार इनका डेयरी बूथ पर विक्रय करना निषेध है। इसके मद्देनजर प्रबंध संचालक ने संभागीय आयुक्त के आदेश की अनुपालना में सरस बूथ पार्लर को तुरंत प्रभाव से निरस्त करते हुए संघ में जमा धरोहर राशि जब्त करने के निर्देश जारी किए।