बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। स्वर्गीय पंडित मोतीलाल जोशी की स्मृति में संस्कृत सुधि एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 9 सितंबर को वेटरनरी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक बनवारी शर्मा ने बताया की राजस्थान संस्कृत साहित्य सम्मेलन बीकानेर संभाग के तत्वावधान में बीकानेर विचार मंच की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला करेंगे। पूर्व शिक्षा मंत्री बृज किशोर शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक एवं पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा तथा आयुर्वेद विश्वविद्यालय राजस्थान के पूर्व कुलपति एवं राष्ट्रपति से सम्मानित प्रो. बनवारी लाल गौड़ होंगे। सारस्वत अतिथि प्रोफेसर युगल किशोर मिश्रा पूर्व कुलपति संस्कृत विश्वविद्यालय राजस्थान को बनाया है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर तैयारी कर ली गई है। आयोजन के लिए कमेटी बनाई गई है। सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं में चिकित्सा, साहित्य, पत्रकारिता, सामाजिक सरोकार के काम मे अग्रणी रहने वाले लोंगों सहित विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाएं शामिल होंगी। |
पं. जोशी की स्मृति में संस्कृत सुधि एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 9 को
- Advertisment -