बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राजस्थान गौरव यात्रा के साथ गुरुवार को बीकानेर पहुंच गई। यहां नाल एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बाद में वो मुकाम धाम पहुंची। मुकाम धाम में बिश्नोई समाज के साधु-संतों से उन्होंने आशीर्वाद लिया। इस दौरान समाज के लोगें ने उनका भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री मुकाम से कोलायत विधानसभा क्षेत्र के आरडी 860 में होने वाली सभा के लिए मुकाम से रवाना हो गई है।
पूर्व मंत्री देवीङ्क्षसह भाटी के निर्वाचन क्षेत्र आरडी 860 में मुख्यमंत्री राजे के स्वागत के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सीएम राजे यहां आमसभा को संबोधित करने के बाद पूगल जाएंगी। वहां भी आम सभा रखी गई है। पूगल के बाद सीएम की आमसभा लूनकरणसर क्षेत्र में होंगी। वहां सभा के बाद वो शाम करीब पांच बजे बीकानेर पहुंचेंगी। बीकानेर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके अभूतपूर्व स्वागत की तैयारियां कर रखी है। जगह-जगह उनका स्वागत किया जाएगा। शाम को नत्थूसर गेट से बाहर स्थित श्रीबड़ा गणेशजी मंदिर से सीएम अपनी यात्रा रवाना करेंगी। यहां से वे विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए जूनागढ़ पहुंचेंगी।
राजस्थान बंद : 10 जिलों में एसटीएफ-आरएसी तैनात, फील्ड में रहेंगे एसपी