बीकानेर Abhayindia.com व्यास कॉलोनी, आईटीआई सर्किल, स्थित नीट व आई.आई.टी. की प्रसिद्ध कोचिंग अभिप्रेरणा कैरियर इंस्टीट्यूट की छात्रा संजू धारणियां ने आल इंडिया वैटनरी की मैरिट लिस्ट में 9वीं रैंक प्राप्त की है।
निदेशक वीरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि अभिप्रेरणा की शानदान फैकल्टी टीम, समय पर लिये गये टेस्ट सीरिज, तथा सटीक मार्गदर्शन की बदोलत संजू ने यह स्थान हासिल किया है। संजू के पिता निहाल धारणिया एक किसान तथा वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए बड़े ही बेहतर प्रयास करते हैं। निदेशक तथा फिजिक्स गुरू एम.पी. सिंह ने बताया कि संजू की इस सफलता पर उसके गांव सावंतसर तथा अभिप्रेरणा में बधाई दी गई। अभिप्रेरणा में 11वीं व 12वीं के नये बैच 11 अप्रेल से प्रारंभ हो रहे हैं।
सीएम गहलोत के साथ कौन कर रहे हैं धोखा? कांग्रेस के विधायक ने लगाए ये आरोप…
सीएम गहलोत का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर कटाक्ष, कहा- ये आग लगाने के लिए आते हैं…
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया का आरोप- सरकार कर रही तुष्टिकरण, गहलोत बोलते हैं रटी-रटाई बातें…
बीकानेर में झोपड़ी से लेकर महल तक गणगौर की पूजा, शाही गणगौर और चांदमल ढढ्डा की गणगौर की निकली सवारी
राजस्थान में तीसरी ताकत बनने के लिए राजनीतिक जमीन तलाश रहे पूर्व पीएम के पोते चौधरी