Friday, March 29, 2024
Homeराजस्थानबैरक नंबर-1 में सलमान, आसाराम होंगे पड़ोसी

बैरक नंबर-1 में सलमान, आसाराम होंगे पड़ोसी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जोधपुर (अभय इंडिया न्यूज)। सिने अभिनेमा सलमान खान जोधपुर सेंट्रल जेल में दुष्कर्म के आरोप में बंद आसाराम के पड़ोसी होंगे। आसाराम बीते पांच साल से जेल की बैरक नंबर दो में हैं, जबकि सलमान को बैरक नंबर-1 आवंटित हुई है। करीब 20 साल पुराने काले (कांकाणी) हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान को अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई है। वन्यजीव अधिनियम की धारा 9/51 के तहत दोषी ठहराते हुए दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इस मामले में सह अभियुक्त अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, सोनाली बेंद्र, तब्बू और स्थानीय निवासी दुष्यंत सिंह को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया है। जोधपुर जिला ग्रामीण मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत और लोक अभियोजक भवानी सिंह की बहस सुनने के बाद फैसला सुनाया।

सलमान को सजा सुनाए जाने के बाद कागजी कार्रवाई पूरी की गई और इसके बाद उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यहां से पुलिसकर्मी उनको एक बोलेरो जीप में जोधपुर सेंट्रल जेल ले गए। बहनों ने बंधाया ढांढ़स पुलिस हिरासत में लिए जाने से पहले सलमान ने अपनी दोनों बहनों अलवीरा और अॢपता को गले लगाया। दोनों ने उनकी पीठ थपथपाकर ढांढ़स बंधाया। सलमान जोधपुर सेंट्रल जेल की बैरक नंबर एक में रहेंगे। अदालत ने फैसले में कहा कि सलमान के खिलाफ कांकाणी गांव में हिरण शिकार के आरोप सिद्ध होते हैं। हालांकि, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम और दुष्यंत सिंह के खिलाफ कोई ठोस सुबूत नहीं मिले, इस कारण उन्हें बरी किया गया है।

गौरतलब है कि सलमान खान पर जोधपुर में फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान वर्ष 1998 में एक और दो अक्टूबर की रात को कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा। ग्रामीणों ने सलमान खान के साथ जिप्सी में तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे और सैफ अली खान सहित एक स्थानीय निवासी दुष्यंत सिंह को देखा था। इस पर सभी के खिलाफ वन अधिकारी ललित बोड़ा ने जोधपुर के लूणी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया। विश्नोई समाज की ओर से भी एक परिवाद पेश किया गया था, जिसमें चार्ज लगाने के बाद गवाह पेश किए गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular