बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर में इन दिनों देशी-विदेशी सैलानियों की बहार है। फ्रांस से आए सैलानियों के दल ने सोमवार को बीकानेर में वैभवशाली इमारतों की सैर में साइकिल राइडिंग का लुत्फ उठाया। बीकानेर शहर में रामपुरिया हवेलियों और मंदिरों की सैर के लिए इन सैलानियों ने साइक्ंिलग की।
शहर में साइकिलों पर पर्यटकों को घूमते देख कई लोग तो ठिठक कर खड़े हो गए। कुल चौबीस सैलानियों के इस समूह ने दो अलग-अलग समूहों में बंटकर बीकानेर भ्रमण किया। इनमें महिलाओं की संख्या अधिक रही। बीकानेर भ्रमण के लिए साइकिलें लोकल गाइड के माध्यम से उपलब्ध कराई गई थी।