मुकेश पूनिया/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पब्लिक पार्क का सौंदर्य को निखारने के लिये नगर विकास न्यास की ओर से कराए जा रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता को ताक पर रखा जा रहा है। निर्माण में घटिया सामग्री प्रयुक्त होने की शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ताज्जुब तो इस बात का है कि यह काम जिला प्रशासन के सामने चल रहा है।
जानकारी के अनुसार पब्लिक पार्क में सौंदर्यकरण के तहत उद्यानों और स्मारकों की दीवारों पर दुलमेरा और भरतपुर-करोली के पत्थर लगाने में बजरी के साथ नाममात्र की सीमेंट काम में ली जा रही है। पत्थरों की फिनिशिंग भी नहीं की जा रही है। तकनीकी जानकारों का कहना है कि कम सीमेंट के मिक्सर से लगाए जा रहे यह पत्थर चंद दिनों में उखड़ जाएंगे। दो दिन पहले शहर के कुछ जागरूक लोगों ने इसे लेकर न्यास अभियंताओं को अवगत करवाया था। नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका और सचिव राष्ट्रदीप यादव भी इस कार्य का निरीक्षण कर चुके है, लेकिन कार्य में गुणवत्ता को लेकर सवाल अब भी उठ रहे हैं।
गौरतलब है कि जिला कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता ने पिछलें दिनों आयोजित जिला स्तरीय मिटिंग में निर्देश दिये थे कि विकास कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण किए जाने के साथ गुणवता का भी ध्यान रखना होगा। उन्होने साफ तौर से हिदायत दी थी कि विकास कार्यो में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुणवत्ता की अनदेखी करने वाले अभियंताओं को बख्शा नहीं जाएगा। कलक्टर की इस हिदायत के बावजूद पब्लिक पार्क में चल रहे विकास कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है।