








जयपुर abhayindia.com भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई में ट्रैप हुई रींगस की आरटीओ इंस्पेक्टर मुक्ता वर्मा सोनी को परिवहन विभाग ने निलंबित कर दिया है। एसीबी से ट्रैप की पत्रावली पहुंचने के बाद अपर परिवहन आयुक्त महेन्द्र खींची ने आदेश जारी किए। इंस्पेक्टर का निलंबन चार दिसंबर से प्रभावी होगा।
आपको बता दें कि एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी के ट्रकों को आवागमन में बाधा नहीं डालने की एवज में घूस लेने वाली इंस्पेक्टर की जमानत अर्जी को अदालत ने नामंजूर कर दिया। अर्जी में इंस्पेक्टर ने कहा कि उसे फंसाया गया है। उसके दो साल का बेटा है, जिसका हाथ टूटा हुआ है। उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। गौरतलब है कि एसीबी ने परिवादी धर्मेन्द्र जाट की शिकायत पर इंस्पेक्टर मुक्ता को 70 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था।





