Sunday, December 29, 2024
Hometrendingखेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आरएसवी के विद्यार्थी सम्‍मानित

खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आरएसवी के विद्यार्थी सम्‍मानित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल में आज खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास के साथ वार्ड नंबर 34 के पार्षद संजय गुप्ता तथा पार्षद प्रतिनिधि हिमांशु शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोडा एवं आरएसवी ग्रुप आफ स्कूल्स के सीएमडी सुभाष स्वामी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

Jethanand Vyas MLA in RSV Bikaner
Jethanand Vyas MLA in RSV Bikaner

कार्यक्रम में विद्यालय की उन प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तर पर खेलों में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले 10 विद्यार्थियों राज्य स्तर पर खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 31 विद्यार्थियों तथा जिला स्तर पर अपनी छाप छोड़ने वाले 200 से अधिक विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह के साथ डेढ़ लाख रुपए से अधिक की स्कॉलरशिप के चेक प्रदान किए गए।

खिलाड़ियों एवं उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए विधायक व्यास ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलों का समन्वय विद्यार्थी के सर्वांगीण गुण में वृद्धि करता है। खेलों का जीवन में अत्यधिक महत्व है यह विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा, स्पर्धा, प्रेरणा और सहयोग की भावना उत्पन्न करता है। खेलों में जीत के साथ-साथ हार का भी अपना महत्व है, हार भी विद्यार्थी को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है।

विधायक व्यास ने कहा कि मैं भी कुश्ती का खिलाड़ी हूं तथा स्काउट में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया तथा मैं चाहता हूं कि प्रत्येक विद्यार्थी किसी न किसी खेल में भाग ले एवं जीवन में सदैव सद्गुणों को अपनाए एवं नशे से दूर रहे। सुनील बोडा ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को सदैव खेल भावना बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। आरएसवी के सीएमडी सुभाष स्वामी ने विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का माल्यार्पण कर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन ऋतु शर्मा ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular