बीकानेर Abhayindia.com पोस्ट मास्टर जनरल राजस्थान परिमंडल जयपुर की ओर से 1 अक्टूबर 2022 से 15 नवंबर 2022 तक आयोजित सिस्टम डिजाइन प्रतियोगिता 2022-23 का रिजल्ट कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल जयपुर द्वारा घोषित कर दिया गया है। इसमें जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सैकेंडरी स्कूल की कक्षा 11 के विद्यार्थी सूरज सोनी ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।
सूरज सोनी को डाक विभाग के प्रशस्ति पत्र के साथ ₹2000 का पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। विद्यार्थी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर बनाए गए डाक टिकट की प्रतिकृति की सराहना करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य निधि ने विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की है तथा बताया कि बीकानेर से सूरज सोनी एकमात्र विद्यार्थी है जिसकी कार्ड पर बनाई गई प्रतिकृति का चयन पोस्टल डिपार्टमेंट राजस्थान जयपुर द्वारा किया गया है।