Saturday, December 28, 2024
Homeबीकानेरपीड़ितों के लिए संस्थाओं ने जुटाए सवा लाख रुपए, निदेशक को सौंपा...

पीड़ितों के लिए संस्थाओं ने जुटाए सवा लाख रुपए, निदेशक को सौंपा चैक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) केरल में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों के पुनर्वास के लिए राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के स्थानीय संघ, गंगाशहर की ओर से शुक्रवार को स्काउट गाइड के स्टेट कमिश्नर एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल को 1 लाख 21 हजार रुपये की सहायता राशि का चैक भेंट किया गया। स्थानीय संघ गंगाशहर द्वारा केरल बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिएसेवा कलशअभियान के तहत यह राशि विभिन्न शिक्षण संस्थाओं अन्य संस्थाओं के माध्यम से एकत्रित की गई। 

इस अभियान के संयोजक संघ के उप प्रधान गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि इस अवसर पर स्काउट गाइड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. विमला डुकवाल, मंडल चीफ कमिश्नर डॉ. विजय शंकर आचार्य, मंडल सचिव देवानंद पुरोहित, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित, आशा शर्मा, मोहर सिंह यादव, भवानीशंकर जोशी, प्रभुदयाल गहलोत, कोषाध्यक्ष संतोष कौर संधू तथा रोवर लीडर घनश्याम स्वामी इत्यादि उपस्थित थे। खैरीवाल ने बताया कि इस अवसर पर निदेशक डिडेल ने सेवा कलश अभियान की पूरी जानकारी ली तथा स्काउट गाइड की गतिविधियों के लिए अपनी ओर से हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने वर्तमान में चल रही गतिविधियों आयामों के बारे में भी चर्चा की। सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित ने उन्हें सभी आयामों से अवगत कराया।

इन संस्थाओं, प्रतिष्ठानों, महानुभावों ने स्थानीय संघ, गंगाशहर के सेवा कलश में सहयोग राशि प्रदान की है :-

1. श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकंडरी स्कूल गंगाशहर -21000

2. राजकीय सेठ रावतमल बोथरा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगाशहर-11360

3. अमर ज्योति विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय, गंगाशहर-6100

4. श्री पूर्णेश्वर ज्ञान मंदिर, किशमीदेसर, भीनासर-5100

5. मनोरमा विद्या निकेतन सैकंडरी स्कूल, भीनासर– 5100

6. डिसेंट किड्स, गंगाशहर-5100

7. बालबाड़ी स्कूल, गंगाशहर-5000

8. शांति इंग्लिश एकेडमी, गंगाशहर-5000

9. अरुणोदय विद्या मंदिर सी. सैकंडरी स्कूल, गंगाशहर-5000

10. ही. सौ. रामपुरिया विद्या निकेतन सी. सैकंडरी स्कूल, गंगाशहर-4100

11. श्री जी आईकॉन इंग्लिश स्कूल, गंगाशहर-4000

12. श्री श्याम इंग्लिश एकेडमी सी. सैकंडरी स्कूल, भीनासर– 3520

13. श्री शिव माध्यमिक विद्यालय, गंगाशहर-3300 

14. शांति बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय, गंगाशहर=3100

15. श्री जैन पीजी कॉलेज, गंगाशहर-3100

16. शिव नेशनल पब्लिक स्कूल, गंगाशहर=3000

17. श्री सार्थक एकेडमी, गंगाशहर– 2830

18. राजकीय बालिका बांठिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीनासर-2500

19. सेंट श्री खेतेश्वर एजूकेशन सोसायटी, गंगाशहर– 2100

20. राजकीय डागा उच्च प्राथमिक विद्यालय, गंगाशहर-2100

21. कच्छावा जनरल स्टोर, गंगाशहर-2100

22. चेतक कोचिंग क्लासेज, भीनासर– 2000

23. नवीन आदर्श विद्या मंदिर, गंगाशहर-1700

24. श्री परशुराम विद्यालय, गंगाशहर-1550

25. एम. एम. बाल मंदिर, भीनासर-1500 

26. शिवा विद्यापीठ, गंगाशहर-1100

27. जय गुरुकुल पब्लिक स्कूल, गंगाशहर-1100

28. गुंजन ट्रेडिंग, बीकानेर-1100

29. दी बुक गार्डन– 1100

30.गुंजन ट्रेडिंग, गंगाशहर=1000

31. आधारशिला पब्लिक स्कूल, उदयरामसर-1000

32. श्याम सुंदर सोनी-1000

33. राजकीय सेठ भैंरूदान चौपड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगाशहर-1000

34. संत श्री तुलछाराम महाराज पाठशाला, गंगाशहर-500

भाजपा नेता सारस्वत ने महा जनसंपर्क अभियान के जरिए श्रीडूंगरगढ़ में ठोकी ताल

कांग्रेस में घमासान : प्रदेश में विधानसभा सीटें- 200, टिकट के लिए दावेदार-3000

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular