बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। विधानसभा चुनाव की रंगत अब बढऩे लगी है। इस बीच चुनाव कार्यालय भी खुलने शुरू हो गए है। अनारक्षित समाज पार्टी के प्रत्याशी शिक्षक नेता शिवशंकर ओझा के मुख्य चुनाव कार्यालय का सोमवार को शुभारम्भ हुआ।
जस्सूसर गेट के बाहर स्थित एनएसपी कॉलेज के सामने बीकानेर विधानसभा पश्चिम क्षेत्र के इस कार्यालय का उद्घाटन वेदपाठी प्रकांड पंडित नथमल पुरोहित ने किया। असपा के प्रदेषाध्यक्ष डी. पी. जोशी के अनुसार पंडित नथमल ने कहा कि वे राजनीतिक कार्यालयों के उद्घाटन नहीं करते, लेकिन असपा का मुद्दा अच्छा है और इस मुद्दे में राजनीति नहीं, इसलिए वे इस मुद्दे में उनके साथ है। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष जोशी, महिला प्रभारी अनु केवलिया आदि मौजूद थे।
प्रेस कांफ्रेंस : पूनम कंवर ने मंझी हुई नेता की तरह बेबाकी से दिए सवालों के जवाब, देखें वीडियो
पूनम कंवर की उम्मीदवारी पर अपने चिर-परिचित अंदाज में ऐसे बोले भाटी…