Saturday, January 18, 2025
Hometrendingरॉबर्ट वाड्रा की कम नहीं हो रही मुश्किलें, ईडी ने इसलिए दिया...

रॉबर्ट वाड्रा की कम नहीं हो रही मुश्किलें, ईडी ने इसलिए दिया एक और समन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

दिल्ली abhayindia.com बेनामी संपत्ति मामले में घिरे प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें कम नहीं हो रही। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करने की तैयारी कर रहा है। इस संबंध में वाड्रा को समन जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि ईडी गुरुवार को रॉबर्ट वाड्रा से दोबारा पूछताछ करेगी।

ध्‍यान में रहे कि ईडी की ओर से रॉबर्ट वाड्रा की अंतरिम जमानत रद्द करने संबंधी याचिका भी कोर्ट में लगाई गई है, जिस पर सुनवाई चल रही है। इस बीच ईडी ने दोबारा रॉबर्ट वाड्रा से दोबारा पूछताछ करने के लिए कार्रवाई को आगे बढ़ाया है। इससे पहले ईडी ने कोर्ट में दलील दी थी कि रॉबर्ट वाड्रा केस को प्रभावित कर सकते हैं, ऐसे में उनकी अंतरिम जमानत रद्द की जाए। निचली अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा और उनके सहयोगी को 1 अप्रैल को अंतरिम जमानत दे दी थी।

आपको बता दें कि ईडी ने वाड्रा से इसी साल फरवरी में लगातार 3 दिन तक पूछताछ की थी। इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा ईडी दफ्तर तक छोड़ने के लिए खुद प्रियंका गांधी वाड्रा भी पहुंचीं थी। असल में, दुबई के जुमेराह विला और लंदन के फ्लैट को खरीदने के लिए हुई कथित बेनामी लेन-देन के विवरण उनसे पूछताछ की गई थी। जब उनसे पूछा गया था कि वह स्काईलाइट इनवेस्टमेंट एफजेडई कंपनी में जमा इतनी बड़ी रकम के स्रोत के बारे में बताए तो उन्होंने इसका जवाब देने से मना कर दिया था।

बीकानेर : बिना फायर एनओसी संचालित ऑयल मील में भभकी आग, आठ दमकलें पहुंची मौके पर, अब….

भाजपा नेता के बयान से कांग्रेस में आया भूचाल, विधायकों की नाखुशी….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular