बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर की मुक्ताप्रसाद नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नकबजनी की वारदात का त्वरित खुलासा कर दिया है। रात्रि के समय सूने मकानों को निशाना बनाकर दिन मे रैकी करके रात को घरों में चोरी करने वाले एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। अरेस्ट किए गए नकबजन के विरूद्ध पूर्व मे भी चोरी नकबजनी के दर्जन प्रकरणों के चालान पेश हुए है।
मामले के अनुसार, प्रार्थिया खजिदा खान ने 02.11.2024 को रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 24.10.2024 को मेरे मकान (गली नम्बर 17 रामपुरा बस्ती बीकानेर) मे अज्ञात चोर अनाधिकृत प्रवेश कर जेवरात चोरी करके ले गया। इस पर एसपी कावेन्द्रसिह सागर के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी व वृताधिकारी नगर श्रवणदास संत के सुपरविजन, में मुक्ताप्रसाद नगर थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे थाना से एक टीम का गठन किया जाकर बढती चोरी, नकबजनी की घटनाओं को रोकथाम ट्रेस आउट के लिए निर्देशित किया गया।
टीम ने तकनीकी जांच व मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी सुनील उर्फ लिपलिया पुत्र हरीकिशन कुम्हार उम्र 28 साल निवासी रामपुरा बस्ती गली नं. 02 पुलिस थाना मुक्ता प्रसाद नगर जिला बीकानेर को चिन्हित कर दस्तयाब किया गया। गहन अनुसंधान एवं मनोवैज्ञानिक तरिके से पुछताछ की गई तथा आरोपी द्वारा प्रकरण हाजा की वारदात रात्रि के समय घर मे घुसकर जेवरात चोरी करने स्वीकार किया। अन्य वारदात के सम्बन्ध मे गहनता से अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही करने वाली टीम
1. धीरेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर
2. हीरासिह हैडकानि 133 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर
3. छगनलाल कानि 1223 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर
4. संजय कानि 1033 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर
5. मनोज कानि पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर
6. रवीन्द्र कानि 747 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर