







बीकानेर abhayindia.com बकाया भुगतान की मांग को लेकर आंदोलनरत रोडवेज एसोसिएशन का धरना गुरुवार को भी जारी रहा।
सचिव गिरधारी लाल के अनुसार कर्मचारियों का नियमित वेतन,पेंशन एवं बकाया रिटायरल भुगतान ओवरटाइम, जीएच,डी आर,ग्रेच्युटी, चिकित्सा सुविधाएं सहित मांगे मुख्य है।
केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर चल रहे धरने में करीब 40 सेवानिवृत्त कर्मचारियों भागीदारी निभाई। अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि रोडवेज प्रबंधन और सरकार असंवेदनशील रवैया अपना रहे हैं, जो अनुचित है।



