








बीकानेर। आरजेएस रचना व्यास बिस्सा ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्टीफेन्स लॉ एकेडमी में आयोजित एक कार्यक्रम में विद्यार्थियों को न्यायिक सेवा की परीक्षा में तैयारी करने के लिए मार्गदर्शित किया तथा उन्हें आसान तरीक़े से कम समय में बेहतर तैयारी के टिप्स भी बताए। रचना व्यास ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को संतुष्ट करते हुए उन्हें क़ानून के क्षेत्र के अनेक अहम सवालों के जवाब भी सुझाए।
उन्होंने बताया कि बीकानेर सदैव ही न्यायिक सेवा में विद्वान न्यायाधीश भर्ती करवाने में अग्रणी रहा है, साथ ही उन्होंने एकेडमी के संचालक एडवोकेट महेश व्यास को विधि के अध्ययन के क्षेत्र में बीकानेर के विद्यार्थियों को दिए जा रहे शैक्षणिक सहयोग की सराहना की।
इस अवसर पर आरजेएस व्यास के मुख्य आतिथ्य में लॉ नोट्स एंड बुक्स का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में रचना व्यास बिस्सा को अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
डोलची मार खेल : पानी की मार से पीठ लाल, फिर भी चेहरे पर खुशी की लाली, देखें वीडियो





