Sunday, April 20, 2025
Hometrendingआरजेएस-2024 का परिणाम घोषित टॉप-10 में 9 बेटियां, बीकानेर की भूमिका जोशी...

आरजेएस-2024 का परिणाम घोषित टॉप-10 में 9 बेटियां, बीकानेर की भूमिका जोशी चयनित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान हाई कोर्ट ने राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) परीक्षा-2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें जनरल कैटेगरी की हनुमानगढ की राधिका बंसल ने टॉप किया है। आपको बता दें कि इस बार 200 से अधिक पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित कराई गई थी। बीकानेर की भूमिका जोशी ने इस परीक्षा में 43वीं रैंक हासिल करते हुए सफलता अर्जित की है।

भूमिका जोशी ने अपने चयन के लिए अपने पिता राधेश्याम जोशी और दादाजी मनीराम पारीक सहित सभी परिजनों को श्रेय दिया है। आपको बता दें कि गांव अणखीसर तहसील नोखा के समाजसेवी मनीराम जोशी की ओर से गांव अणखीसर से श्याम जी खाटू का हनुमान जी का मंदिर बनवाया गया। नोखा से मुकाम जसरासर रोड पर अणखीसर  मोङ पर गैट का निर्माण करवाया गया। भूमिका ने बताया कि मेरे चयन में दादाजी की प्रेरणा अहम रही।

टॉप- 10 में 9 लड़कियां

टॉप 10 में 9 केवल लड़कियां हैं। वहीं, टॉप 20 में 16 लड़कियां हैं। राधिका बंसल, तनुराग सिंह चौहान, प्रामा चौधरी, आर्ची गुप्ता, दीपिका कचोलिया, आशिका जैन, लवली चांदनी, प्रियंका बाजपेयी, राजनंदिनी लोढ़ा और शिवामी शर्मा, श्रेया गोयल, रेखा चौधरी, अंशिका, उर्वी पांडे, हितेन जोशी, दीपांजिल जादौन, ईशा शर्मा, राघवेंद्र दाधीच, इशपाल सिंह, आशा शर्मा ने शीर्ष 20 में जगह बनाई है।

 

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular