नई दिल्ली Abhayindia.com ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री भारतीय मूल के ऋषि सुनक होंगे। सोमवार को कंजर्वेटिव पार्टी के संसदीय दल ने सुनक को नेता चुना। उन्हें चुनौती देने वाली पेनी मॉरडॉन्ट ने नाम वापस ले लिया। इसके पहले पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी नाम वापस ले लिया था। सुनक को करीब 200 सांसदों का समर्थन मिला। पेनी के पास यह आंकड़ा 26 ही रहा। सुनक के बारे में अब हर कोई जानने की कोशिश कर रहा है। यहां आपको बताते हैं सुनक से जुड़ी रोचक बातें…
-सुनक का जन्म ब्रिटेन के हैंपशायर में हुआ था। लेकिन, पेरेंट्स पंजाब के रहने वाले थे, जो विदेश में जाकर बस गए।
-सुनक ने अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है।
-ऋषि सुनक भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद हैं।
-ऋषि की पत्नी अक्षता मूर्ति हैं। दोनों की 2 बेटियां हैं, जिनके नाम कृष्णा और अनुष्का हैं।
-सुनक ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से राजनीति, दर्शन और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की।
-राजनीति में आने से पहले ऋषि ने इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैश और हेज फंड में काम किया। इसके बाद उन्होंने इन्वेस्टमेंट फर्म की भी स्थापना की।
-उनकी मां एक फार्मासिस्ट और राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एमएचएस) में कार्यरत हैं।
-सुनक के पिता ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से ग्रैजुएट हैं।
-5 सितंबर को लिज ट्रस ने पार्टी लीडर की रेस में सुनक को हरा दिया था।
-सुनक की जीत का एक बड़ा कारण उनकी बैंकर की छवि है।
-ब्रिटेन में महंगाई चुनाव का अहम मुद्दा रहा। ब्रिटेन में आर्थिक अस्थिरता भी रही जिसके बाद जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री रह चुके सुनक इकोनॉमिक बेल आउट प्लान लाए थे, इसे मिडिल क्लास ने खासा सराहा था और लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता बढ़ गई।