










जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान में अपराध के बढ़ते ग्राफ के बीच इनामी बदमाशों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में फिलहाल 1869 इनामी बदमाश हैं, इनमें सबसे ज्यादा इनाम नागौर निवासी बलवीर सिंह पर है। बलवीर पर एक लाख 10 हजार रुपए का इनाम है। दूसरे नंबर पर अंकित भादू का नाम आता है। उस पर 55 हजार रुपए का इनाम है, जबकि करण सिंह, मदन मोहन और सुनील मीणा पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस प्रशासन की ओर से की गई नई व्यवस्था के अनुसार अब थानों में किसी भी अपराधी का फोटो सिर्फ बापर्दा होगा। ऐसे में अब सिर्फ पुलिस ही बदमाशों का चेहरा देख सकेगी। आमजन की निगाह में बदमाश नहीं आ पाएंगे, इससे वे आसानी से खुले में भी घूम सकेंगे। इससे तो यह लगता है कि राजस्थान पुलिस के अधिकारी ‘आमजन में विश्वास, अपराधियों में भयÓ वाक्य की परिभाषा ही बदलने में जुटे हैं। हाल में पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में बदमाशों के बापर्दा फोटो कराने की बात पर तो मंथन कर लिया लेकिन यह तय नहीं किया कि प्रदेश में जो इनामी बदमाश हैं उनकी फोटो कैसे आमजन तक पहुंचाएंगे।





