Wednesday, January 1, 2025
Homeम्हारो बीकानेरपत्रकार माथुर की स्मृति में प्रतिभाओं का सम्मान

पत्रकार माथुर की स्मृति में प्रतिभाओं का सम्मान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मानव कल्याण समिति एवं अंतरराष्ट्रीय पत्रकार कल्याण कोष द्वारा पत्रकार अविनाश माथुर की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बंगला नगर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर प्रसाद शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेश बोड़ा थे। अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय पत्रकार कल्याण कोष के अध्यक्ष मदन गोपाल तिवाड़ी ने की। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इसमें सरिता गोस्वामी, यशवंत नारायण व्यास, निर्दोष व्यास, गोसेवी गोपी किशन अग्रवाल, महेश पांडे, उपमा गोस्वामी, नारायण दास कोठारी, नीरज गोस्वामी, दिनेश सिंह भदोरिया, रामचंद्र साद, प्रकाश पुगलिया, मुकुंद खंडेलवाल, मोहम्मद शरीफ, विक्रम बिस्सा, विश्वास व्यास आदि को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि रामेश्वर प्रसाद शर्मा ने कहा कि माथुर संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी थे तथा वे लघु समाचार पत्रों के संपादकों को एकजुट रखते थे। विशिष्ट अतिथि बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेश बोड़ा ने कहा कि माथुर के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है। माथुर की स्मृति में प्रतिभाओं को सम्मानित करना उच्च कोटि का कार्य है। कार्यक्रम का संचालन शिव शंकर तिवाड़ी ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular