Thursday, February 20, 2025
Hometrendingरेजिडेंट डॉक्‍टर्स की हड़ताल शुरू : जयपुर में पूरे दिन, बीकानेर में...

रेजिडेंट डॉक्‍टर्स की हड़ताल शुरू : जयपुर में पूरे दिन, बीकानेर में दो घंटे कार्य बहिष्‍कार

Ad Ad Ad Ad

जयपुर/बीकानेर Abhayindia.com बीते दिनों कांवटिया अस्पताल में खुले में एक महिला के प्रसव के मामले में तीन रेजिडेंट डॉक्टरों को एपीओ करने के मामले को लेकर जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स ने आज से प्रदेशभर में हड़ताल कर दी है। राजधानी जयपुर में रेजिडेंट डॉक्टरों की ओर से पूरे दिन की हड़ताल की जा रही है। वहीं, बीकानेर सहित प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेज से संबंधित अस्पतालों में सुबह 8 बजे से 10 तक 2 घंटे की स्ट्राइक की गई है।

बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि यहां सुबह आठ बजे से दस बजे तक रेजिडेंट डॉक्‍टर्स ने कार्य बहिष्‍कार किया है। इसके बाद वे काम पर आ गए। कार्य बहिष्‍कार के दौरान इमरजेंसी व आईसीयू जैसी जरूरी सेवाएं सुचारू रही। जबकि वार्डों में रेजिडेंट दो घंटे नहीं आए।

इधर, जयपुर में रेजिडेंट डॉक्टरों की ओर से पूरे दिन की हड़ताल करने के कारण व्‍यवस्‍थाएं प्रभावित होने की आशंका बन गई है। आपको बता दें कि राजधानी जयपुर में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल का आज पांचवा दिन है। जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स ने आरोप लगाया कि कांवटिया अस्पताल के मामले में रेजिडेंट्स को फंसाया गया है। ऐसे में जिन रेजिडेंट्स को एपीओ किया गया है। उनके एपीओ आदेश निरस्त किए जाए। अन्यथा वह तब तक हड़ताल करेंगे, जब तक रेजिडेंस के एपीओ आदेश निरस्त नहीं होंगे।

जार्ड का कहना है कि पहले जयपुर में एसएमएस मेडिकल कॉलेज से संबंधित अस्पतालों में हड़ताल की गई थी लेकिन, बीते चार दिनों में किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने इस संबंध में उनसे कोई वार्ता नहीं की। ऐसे में सुलह के आसार नजर नहीं आए। इसके बाद अब पूरे राजस्थान में सभी रेजिडेंस को मजबूरन स्ट्राइक पर जाना पड़ा है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular