Sunday, April 13, 2025
Hometrending29वीं सिंधु दर्शन यात्रा के पंजीकरण शुरू, बीकानेर से 20 ने कराये...

29वीं सिंधु दर्शन यात्रा के पंजीकरण शुरू, बीकानेर से 20 ने कराये पंजीकरण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com हिमालय परिवार बीकानेर के सदस्यों ने 29वीं सिंधु दर्शन यात्रा के लिये पंजीकरण शूरू हो गये है और बीकानेर से 20 यात्रियों ने पंजीकरण भी करवा लिया है।

महासचिव आरके शर्मा ने बताया कि 18 जून को दल डा. सुषमा बिस्सा के नेतृत्व में बीकानेर से रेल द्वारा कुरूक्षेत्र जाएगा। 19 जून को कुरूक्षेत्र भ्रमण के बाद रात्रि को मनाली की बस यात्रा की जाएगी। भ्रमण करते हुए दल के सदस्य 23 से 28 तक लेह में सिंधु दर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

वापसी में कारगिल वॉर मेमोरियल, खारदूंगला पास होते हुए श्रीनगर भ्रमण करते हुए जम्मू पहुंच कर यात्रा संपन्न होगी। अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा पात्र यात्रियों को 15000.00 रू का अनुदान भी दिया जा रहा है। गत वर्ष के यात्रियों को अनुदान राशि का भुगतान देवस्थान विभाग द्वारा कर दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular