बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आर-कैट) की ओर से आयोजित ‘क्विज़-ए-थॉन 24-1’ कार्यक्रम में पंजीकरण करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया है।
संस्थान के उपनिदेशक (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार) गगन भाटिया ने बताया कि पंजीकरण विंडो अब 15 मई तक खुली रहेगी। इच्छुक विद्यार्थी आर-कैट के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अपना आवेदन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों के पास एसएसओ आईडी, आधार नंबर, स्कैन फोटो एवं हस्ताक्षर होने चाहिए। अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन rcat.rajastha.gov.in की वेबसाइट पर भी कर सकते हैं।
आर-कैट डिवीजन मेंटर दीपेश रामावत ने बताया कि क्विज-ए-थॉन में छात्र अपने प्रदर्शन के आधार पर शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं। आर-कैट द्वारा संचालित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डिजाइन, ब्लॉकचेन, साइबर सुरक्षा, एआर/वीआर सहित अन्य पाठ्यक्रमों में अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं।