









जयपुर Abhayindia.com राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती समेत समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इसके अनुसार, शिक्षक भर्ती की मुख्य परीक्षा 4 और 5 फरवरी को आयोजित होगी। इसके माध्यम से 46 हजार 500 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसमें लेवल-1 में 15,000 और लेवल-2 के 31,500 पद शामिल है। साथ ही समान पात्रता परीक्षा ग्रेजुएशन लेवल 6, 7, 8 और 9 जनवरी को आयोजित की जाएगी। वहीं, समान पात्रता परीक्षा सेकेंडरी लेवल 18-19 और 25-26 फरवरी को आयोजित होगी।
आपको बता दें कि विभाग ने गुरुवार को रीट का परिणाम घोषित किया था। इनमें से 2,03,609 पात्र घोषित किए गए। परीक्षा परिणाम 63.63 प्रतिशत रहा। लेवल 2 की परीक्षा में 11,55,904 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए जिनमें से 6,03,228 पात्र घोषित किए। परीक्षा परिणाम 52.19 प्रतिशत रहा।





