बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। महिला की आड़ लेकर तीन युवकों से अवैध रूप से रुपयों की वसूली के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की श्रीगंगानगर चौकी ने तीन पुलिसकर्मियों को दबोच लिया है।
एसीबी सूत्रों के मुताबिक बीकानेर के महाजन पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाली जैतपुर चौकी में तैनात शिवराम मीणा, देवीलाल और राकेश को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई ब्यूरो की एसपी ममता राहुल बिश्नोई के निर्देश पर श्रीगंगानगर चौकी ने की है। सूत्रों ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मी एक महिला की आड़ में युवकों को अपने जाल में फंसाते थे। ताजा मामले के अनुसार इन पुलिसकर्मियों ने तीन युवकों को उक्त महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में होने के आरोप में पकड़ लिया। उसके बाद छोडऩे के नाम पर उनसे तीन बार में करीब 24 हजार 500 रुपए वसूल लिए। बाद में युवकों ने इसकी शिकायत एसीबी को की, तो जाल बिछा दिया गया। आखिरकार तीनों पुलिसकर्मियों को दबोच लिया गया।