Monday, November 25, 2024
Homeबीकानेरअपनी जड़ें पहचान कर समाज को जागरूक करें पत्रकार : शुभू पटवा

अपनी जड़ें पहचान कर समाज को जागरूक करें पत्रकार : शुभू पटवा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। वरिष्ठ पत्रकार शुभू पटवा का कहना है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में आज की नई पीढ़ी अपनी जड़ों को पहचाने और समाज को जागरूक करने में अपनी शक्ति लगाए। यही पत्रकारिता देश के विकास को सार्थक बनाने की दिशा में कामयाब भूमिका निभाएगी। पटवा गुरुवार को आजाद परिवार और मास मीडिया सेंटर की ओर से ‘अपनों का अभिनंदन’ कार्यक्रम के तहत अपने निवास पर एकत्र मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे थे। मीडियाकर्मियों की ओर से उन्हें शॉल ओढ़ाकर और श्रीफल भेंट कर समाज को दी गई उनकी सेवाओं का अभिनंदन किया गया।

उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता को अपनी विश्वसनीयता कायम रखने के लिए कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। पत्रकारिता का स्वरूप और पत्रकारों की हैसियत दोनों बदल गई है। फिर भी नई पीढ़ी से समाज को बहुत उम्मीदें हैं।

इस मौके पर जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत उपनिदेशक किशन कुमार आजाद ने कहा कि पटवा ने साठ के दशक से शुरू कर पत्रकारिता में नये आयाम स्थापित किया। उन्होंने एक्टिविस्ट के रूप में भीनासर गोचर आंदोलन को राष्ट्रीय पहचान दी। उन्होंने समय-समय पर सरकार की कमियों को उजागर करते हुए रचनात्मक सुझाव भी दिए।

वरिष्ठ पत्रकार दीपचंद सांखला ने कहा कि पटवा ने प्रतिबद्ध पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा देने के लिए सदैव सक्रियता दिखाई। उन्होंने राजनीतिक, सामाजिक और क्षेत्रीय मुद्दों के साथ पर्यावरण और साक्षरता के क्षेत्र में भी अपनी उल्लेखनीय सेवाएं दी है।

बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेश बोड़ा ने कहा कि पटवा जैसे निर्भीक पत्रकार पत्रकारिता के लिए मील का पत्थर हैं, इनसे युवा पीढ़ी को ऊर्जा मिलती है। वरिष्ठ पत्रकार श्याम शर्मा ने कहा कि पत्रकारों की पुरानी पीढ़ी और नई पीढ़ी का समन्वय से पत्रकारिता और समाज को नई दिशा दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि ‘अपनों का अभिनंदन’ शृंखला के तहत आजादी के लिए संघर्ष करने वालों और कलमकारों का उनके निवास पर जाकर अभिनंदन किया जाएगा। युवा पत्रकार रवि विश्नाई ने कहा कि मेरे लिए यह भावुकता से भरा क्षण है। वरिष्ठजनों का सम्मान अच्छी परंपरा है। इस मौके पर पत्रकार नीरज जोशी, तोलाराम उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular