बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। सोशल मीडिया पर धर्म के नाम पर वैमनस्यता फैलाने की कोशिशों का एक और मामला सामने आया है। बीकानेर के पूगल थाना पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एक जने के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार पूगल के वार्ड नबर तीन निवासी नखत दान (30) पुत्र दुर्गदान चारण की रिपोर्ट पर यह मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार गणेशवाली निवासी नाजू खां ने मोबाइल व्हाटसअप से ग्रुप युवा गणेशवाली में हिन्दू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से हिन्दू धर्म की देवी मां जगदम्बा की फोटो एडिट का गलत तरीके से सोशल मीडिया पर प्रसारित किया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295क के तहत मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार को सौंपी हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले समुदाय विशेष को लेकर व्हाट्स अप ग्रुप पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में पूगल थाना पुलिस ने कुछ दिन पहले एक जने के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उक्त मामले के अनुसार गांव डण्डी निवासी शहजाद हुसैन पुत्र जुसफ खा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पूगल निवासी भील सिंह दैया ने सोशल मीडिया पर व्हाटसअप ग्रुप भाजयुमो पूगल में मोहम्मद साहब के बारे में अभद्र टिप्पणी कर मुस्लिम समाज की भावना का आहत किया। पुलिस ने उक्त रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295क के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लूट के आरोपी फरार
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। रानी बाजार चौपड़ा कटला इलाके में सोमवार की रात दवा व्यवसायी से मारपीट कर तीस हजार नगदी लूट ले जाने वाले आरोपी अब भी फरार है। हालांकि पुलिस ने उन्हें पकडऩे के लिए कई जगह दबिश दी, लेकिन वो हाथ नहीं लगे। मामले के अनुसार भैंरूदानजी का बंगला, छींपों का मौहल्ला निवासी आनंद कुमार छींपा सोमवार की देर रात अपनी दवा की दुकान से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे।
इस दौरान चौपड़ा कटला इलाके की एक अंंधेरी गली में बाइक लेकर खड़े तीन बदमाशों ने आंनद कुमार को पहले बातों में उलझाया फिर उसके साथ मारपीट कर तीस हजार नगदी और चंादी की चैन तथा अंगूठी छीन ले गये। पीडि़त ने अगले दिन मंगलवार सुबह कोटगेट थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मौका मुआयना कर आस पास के लोगों से वारदात के बारे में जानकारी जुटाकर अपराधियों का सुराग लगाने का प्रयास किया लेकिन उनका कोई सुराग फिलहाल पुलिस को नहीं लगा है।
व्हाट्स अप ग्रुप में समुदाय विशेष पर अभद्र टिप्पणी, मामला दर्ज