










बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की सूचना पर पिस्टल, मैग्जीन समेत व्यास कॉलोनी थाना पुलिस द्वारा पकड़े गये दोनों मुलजिमों पवन सुथार और रविन्द्रसिंह उर्फ भैंरूसिंह ने रिमांड के दौरान पूछताछ में सरगना का पता चल गया है। खबर यह भी है कि एसओजी ने सरगना को धर दबोचा है, लेकिन उसका नाम अभी उजागर नहीं किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हथियार तस्करों ने बीकानेर में कई लोगों को अवैध बेचे हैं, जिनका पता लगाया जा रहा है। यह भी खबर है कि व्यास कॉलोनी पुलिस पकड़ में आये दोनों मुलजिमों से एसओजी अधिकारियों के निर्देशानुसार ही पूछताछ कर हथियार तस्करों के नेटवर्क को खंगाल रही है। इसके अलावा पुलिस हथियारों की खरीद फरोख्त के संदेह में शहर के कई बदमाशों को निगरानी में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। जानकारी में रहे कि गुरूवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) जयपुर के अधिकारियों से एएसपी सिटी पवन कुमार मीणा को बीकानेर में दो युवकों के पास अवैध हथियार की सूचना मिली थी। इसके बाद जेएनवीसी सीआई मनोज माचरा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के लिए भेजा। पुलिस टीम जोधपुर बाइपास स्थित कैमल फार्म के पास पहुंची तब वहां गोगागेट के खारिया कुआं पानी की टंकी के पास निवासी पवन पुत्र कैलाश सुथार को गिर तार कर उसके कब्जे से दो पिस्टल, मैग्जीन व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए और उसकी निशानदेही पर एसपी मेडिकल कॉलेज मैदान दबिश देकर रानीबाजार छींपों का मोहल्ला निवासी रविन्द्र सिंह उर्फ भैरुंसिंह पुत्र मोहनसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पिस्टल, मैग्जीन बरामद की। दोनों आरोपी हथियार बेचने की फिराक में थे।
मैरिज गार्डन पर चलेगा सख्ताई का डंडा, इस तरह तैयार की जा रही सूची…
वूलन मिल में काम करने वाली लड़की को मिल के ही नौ जने भगा ले गए, केस दर्ज





