Sunday, April 20, 2025
Hometrendingआरबीएससी की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 6 से, परीक्षार्थी इन बातों...

आरबीएससी की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 6 से, परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्‍यान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएससी) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं 6 मार्च 2025 से शुरू होने जा रही है। बोर्ड ने परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा का समय सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक रहेगा। कक्षा 10वीं की परीक्षा 6 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 तक चलेगी। वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक चलेगी।

आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेश में कुल 6,188 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनका संचालन 41 जिलों में किया जाएगा। परीक्षाओं की निगरानी के लिए अजमेर स्थित बोर्ड कार्यालय में केंद्रीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो 1 मार्च से 9 अप्रैल 2025 तक लगातार 24 घंटे सक्रिय रहेगा।

इस साल राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं के लिए लगभग 19 लाख 98 हजार 509 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती रहेगी। साथ ही नकल पर नियंत्रण के लिए 63 उड़न दस्ते सक्रिय रहेंगे। पेपर लीक जैसी घटनाओं से बचाव के लिए विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है। किसी भी समस्या के समाधान के लिए छात्र 0145-2632866, 2632867, 2632868 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्‍यान...

परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड और स्कूल आईडी अनिवार्य रूप से साथ लाएं। परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचें। एग्जाम हॉल में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर आदि ले जाना मना है। परीक्षा केंद्र पर अपनी स्टेशनरी खुद लेकर जाएं। परीक्षा समाप्त होने के बाद ही केंद्र छोड़ने की अनुमति मिलेगी। परीक्षा में बैठने से पहले अपनी जेब व सामान की जांच कर लें, यदि कोई अनुचित सामग्री पाई जाती है तो परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular